1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 19 Oct 2025 12:45:26 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के समीप एक बड़ी कार्रवाई में सशस्त्र सीमा बल ने अवैध रूप से रखी गई भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली मुद्रा बरामद की है। यह संयुक्त छापेमारी 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की ‘G’ कम्पनी तथा स्थानीय थाना कमला, जयनगर थाना, सर्किल ऑफिसर और सर्किल इंस्पेक्टर की टीम द्वारा की गई।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई SSB के उप कमांडेंट विवेक ओझा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी जयनगर रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले राजकुमार पासवान के आवास पर की गई, जो मनी एक्सचेंज का काम करते हैं।
छापेमारी के दौरान उनके घर से 29,97,000 रुपये भारतीय मुद्रा और नेपाली रुपये 64 लाख बरामद किए गए। जब्त की गई सारी राशि को जयनगर थाना को सौंप दिया गया है। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा से लगभग 2.5 किलोमीटर अंदर, बीपी नंबर 270/13 के समीप, ‘G’ कम्पनी, कमला के कार्यक्षेत्र में की गई।
हालांकि इस दौरान किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन मामले की जांच जारी है। टीम की इस कार्रवाई से जयनगर थाना क्षेत्र सहित सीमावर्ती इलाकों में अवैध मनी एक्सचेंज से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।