Bihar Crime News: सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

Bihar Crime News: बिहार के सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के बैरो चौक में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां मामूली बात पर एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Sat, 11 Oct 2025 07:16:29 AM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार के सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के बैरो चौक में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां मामूली बात पर एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक सज्जन मुखिया अपनी मां का इलाज करवाकर घर लौटे थे और दुकान खोलने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बैरो पैक्स अध्यक्ष शम्भू यादव का बेटा आयरन यादव वहां पहुंचा और सिगरेट मांगी। सज्जन ने कहा कि वह दुकान खोल ही रहे हैं और पैसे देने पर सिगरेट देंगे। इसी बात पर आयरन यादव आगबबूला हो गया और गुस्से में आकर सज्जन पर ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दीं।


गंभीर रूप से घायल सज्जन मुखिया को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप और दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी आयरन यादव की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


मृतक सज्जन मुखिया की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों के अनुसार, सज्जन घर के अकेले कमाऊ सदस्य थे और परिवार पूरी तरह उन्हीं पर निर्भर था। इस निर्मम हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश और रोष व्याप्त है। कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इलाके में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।


पीड़ित की नानी  हमारा बच्चा बहुत मेहनती था, किसी से दुश्मनी नहीं थी, अब हमारा सहारा चला गया। ग्रामीण गोलट पासवान का कहना है कि “इतनी छोटी सी बात पर किसी की जान ले लेना बेहद शर्मनाक है, हम न्याय की मांग करते हैं। सदर थाना के सब-इंस्पेक्टर, ने बताया है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद बैरो चौक और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।