Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, गाड़ी का हॉर्न बजाने पर पुलिस जवान को मारी गोली

Bihar Crime News: नालंदा जिले के शेरपुर गांव में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान वेद प्रताप कुमार को स्कॉर्पियो का हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने गोली मार दी। गोली जवान के पैर में लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 20 Sep 2025 03:05:23 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव में शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जवान को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल जवान का इलाज अस्पताल में चल रहा है, और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार, घायल जवान वेद प्रताप कुमार, उत्तर प्रदेश पुलिस बल में कार्यरत हैं और इस समय चंदौली एसपी ऑफिस में पदस्थापित हैं। वे अपने पैतृक गांव शेरपुर आए हुए थे। वेद प्रताप ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम वह बिहारशरीफ से स्कॉर्पियो गाड़ी में गांव लौट रहे थे। 


रास्ते में एक बाइक बीच सड़क पर खड़ी थी। उन्होंने कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन बाइक नहीं हटाई गई। इसके बाद कुछ युवक बाहर निकले और गाली-गलौज करते हुए स्कॉर्पियो पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन वे किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे।


शनिवार सुबह, जब वेद प्रताप जिम जाने के लिए बाइक से निकले, तो रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। पहले लाठी-डंडों से पिटाई की गई, फिर गोली चला दी गई, जो उनके पैर में लगी। गनीमत रही कि गोली जानलेवा नहीं थी। गोली चलाने के बाद हमलावरों ने उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।


घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। वारदात के पीछे आपसी रंजिश और गाड़ी को लेकर हुई बहस को वजह माना जा रहा है। स्थानीय थाना पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।