Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फ्री-फायर खेल रहे एक किशोर को अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गए। घटना वैशाली जिले के अक्षयबट राय स्टेशन के समीप गाछी में इस घटना को अंजाम दिया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 10 Sep 2025 02:27:17 PM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फ्री-फायर खेल रहे एक किशोर को अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गए। घटना वैशाली जिले के अक्षयबट राय स्टेशन के समीप गाछी में इस घटना को अंजाम दिया गया। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के मुताबिक, युवक फ्री फायर गेम खेल रहा था इसी दौरान दो अपराधियों ने पहले युवक से वीडियो बनाने का आरोप लगाकर उलझ गए इसके बाद अपराधी के द्वारा हथियार निकाल कर युवक पर गोली चला दी गई, जिससे युवक के पैर में गोली लग गया गोली का आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज के बाद युवक की हालत स्थिर बताया जा रहा है। 


युवक की पहचान बाराटी थाना क्षेत्र के अक्षयबट राय स्टेशन के समीप रहने वाले शिवाजी राय के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुआ है। वहीं घायल युवक विक्की कुमार ने बताया कि गोली मारने वाला शराब लेकर आया हम गेम खेल रहे थे इसी दौरान हमसे मोबाइल छीनें लगा और कहां की तुम हमारा वीडियो बना रहे हो हम जब बोले कि नहीं हम वीडियो नहीं बना रहे हैं हम गेम खेल रहे हैं इसी दौरान वह बंदूक निकाल और हमें गोली मार दिया हमारे पास कहीं गांव के रहने वाला है।


वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लग गई है को अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस के द्वारा छापेमारी किया जा रहा है। वहीं घायल के परिजन भी सदर अस्पताल में पहुंच गए हैं। जहां पर घायल का इलाज जारी है। बराटी थाना के पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि पुरे मामले क जांच कि जा रही है।