BIHAR: फेसबुक चलाने पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी पति और ससुर गिरफ्तार

वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में फेसबुक चलाने को लेकर विवाद में पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति अभिषेक कुमार उर्फ राजा और उसके पिता रवि रंजन उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 30 Oct 2025 06:28:52 PM IST

बिहार

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

VAISHALI: वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के एराजीकनचनपुर गांव से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जहां पत्नी के फेसबुक चलाने से नाराज पति ने पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही घटना की जानकारी मायके वालों को लगी भागे भागे पहुंचे और घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी। 


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मौके से पुलिस ने आरोपी पति और उसके पिता (ससुर) को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक्का की पहचान एराजीकनचनपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ राजा की 27 वर्षीय पत्नी दिव्या कुमारी बताई गई है।


 मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात से ही मोबाइल पर फेसबुक देखने के विवाद को लेकर दिव्या के पति अभिषेक द्वारा  उसको बेरहमी से   पिट पिट कर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना आज सुबह में मृतक के पिता मनोज सिंह को दी गई। सूचना मिलते ही  मृतक के पिता वहां पहुंचे और घटना की जानकारी बिदुपुर थाने की पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। आरोपी पति अभिषेक कुमार उर्फ राजा और उसके पिता रवि रंजन उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया है। अभिषेक कुमार उर्फ राजा का अपराधी के इतिहास है। 


क्या कहती हैं पुलिस?

घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार ने बताया कि सुबह में बिदुपुर थाना क्षेत्र के एराजीकनचनपुर गांव में ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बिदुपुर थाना अध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति अभिषेक कुमार उर्फ राजा और उसके पिता रवि रंजन उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में पता चला है कि विवाहित जो मोबाइल देखी थी। उसी को लेकर कल रात से उसके साथ मारपीट किया जा रहा था। और गला दबाकर हत्या कर दी गई है। अभिषेक कुमार का आपराधिक इतिहास है। गंगा ब्रिज थाने में एक हत्या का मामला दर्ज है। एक बलात्कार का मामला भी उसे पर है जिसका पता लग रहे हैं।