Bihar Crime News: बिहार में अवैध बालू खनन को लेकर एक्शन में पुलिस, दर्जनभर से अधिक मामले में फरार वार्ड पार्षद अरेस्ट

Bihar Crime News: वैशाली नगर थाना पुलिस ने अवैध बालू खनन, मारपीट और फायरिंग से जुड़े कई मामलों में फरार चल रहे वार्ड पार्षद अरुण राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Fri, 26 Dec 2025 02:09:38 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: वैशाली नगर थाना की पुलिस ने अवैध बालू खनन, मारपीट एवं फायरिंग मामले में नगर परिषद के एक वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार वार्ड पार्षद के विरुद्ध मारपीट एवं अवैध बालू खनन मामले में कई कांड दर्ज है।


पुलिस ने लंबेस समय से फरार चल रहे वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद अरूण राय को गिरफ्तार कर लिया। अरूण राय रामचौरा गांव निवासी रामप्रीत राय का बेटा है। नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि बीते जून माह में अरूण राय का जेसीबी बालू खनन कर रहा था। तत्कालीन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो जेसीबी का चालक ने पुलिस को टारगेट कर तेजी से आगे बढ़ा दिया था। 


जिसमें कई पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए थे। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया था। बताया गया कि जून माह में थाने में दो मामले दर्ज हुए थे। कांड संख्या 692 में दो लोगों को तीन दिन पहले जेल भेजा गया था। इसी मामले में कांड संख्या 691 के आरोपी वार्ड पार्षद अरुण राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।


बताया गया कि बीते जनवरी माह में पुलिस ने लोदीपुर के पास अवैध बालू भरे ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया था । उस मामले में भी अरूण राय का नाम सामने आया था । इस मामले में कांड संख्या 90 /25 दर्ज है। 


वहीं नगर थाना की पुलिस ने चौहट्टा के पास अवैध बालू का पासिंग कराते एक बाइक पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था इसमें भी बालू की गाड़ी अरुण राय का बताया गया था। जिसमें पुलिस ने अरूण राय को भी आरोपी बनाया था।  


उधर, नगर थाना क्षेत्र के रामचौरा के पास बीते 10 जून को भोज खाकर लौटने के दौरान बालू खनन को लेकर हुए विवाद में तीन युवक घायल हो गया था। उस मामले में भी घायल युवक रंधीर कुमार ने अरूण राय समेत 10 लोगों को नामजद आारोपित किया था। मारपीट के समय आरोपियों ने पीड़ित का बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया था।