वैशाली में मुखिया और पैक्स अध्यक्ष के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज सामने आया

वैशाली के माधोपुर राम पंचायत में 50 से अधिक बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष और मुखिया के घर पर फायरिंग की। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Aug 2025 04:43:24 PM IST

Bihar

अपराधियों में पुलिस का डर खत्म - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

VAISHALI: वैशाली में सराय थाना क्षेत्र के माधोपुर राम पंचायत के मुखिया के घर पर 50 से अधिक अज्ञात बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई है। इस घटना से मुखिया का परिवार दहशत में है।घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है, जब माधोपुर राम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रियांशु कुमार उर्फ विक्की सिंह के आवास करीब 50 अज्ञात लोग जो 18-20 मोटरसाइकिलों पर सवार थे,


अचानक दरवाजे पर पहुँचकर गाली-गलौज की और पैक्स अध्यक्ष को बाहर बुलाया।मुखिया पुत्र सह पैक्स अध्यक्ष जैसे ही बाहर निकले बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी।जिसके बाद घर के अंदर भागकर मुखिया पुत्र और पैक्स अध्यक्ष ने अपनी जान बचाई।इसी बीच वहाँ से गुजर रहे एक स्थानीय युवक जिसे हमलावर विक्की सिंह का आदमी समझ बैठे उसे भी मारने का प्रयास किया गया। उस युवक पर भी फायरिंग की गई हालांकि वह मौके से जान बचाकर भाग निकला।


वहीं भीड़ जुटता देख हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए कोयला मोहन गांव की ओर भाग निकले।इधर घटना की जानकारी मिलते हीं पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है और घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने खोखा बरामद किया है।हालांकि इस हमले के पीछे के कारण का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन हमला सुनियोजित प्रतीत होता है अशंका जाहिर की जा रही है कि घटना राजनीतिक रंजिश,आपसी दुश्मनी जैसे कारण हो सकते हैं।