ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

उत्तर प्रदेश से बिहार पहुंच रही शराब की खेप: बिहटा में 25 लाख की शराब बरामद, पटनासिटी में एम्बुलेंस से वाइन जब्त

बिहार में जो शराब बरामद की जा रही वो उसमें ज्यादात्तर उत्तर प्रदेश निर्मित शराब है। बिहटा में यूपी निर्मित 25 लाख की शराब जब्त की गयी है। वही पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित भागवत नगर में भी एम्बुलेंस से जो शराब मिली है वो भी यूपी निर्मित है।

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Tue, 28 Jan 2025 10:19:51 PM IST

BIHAR POLICE

शराब की खेप बरामद - फ़ोटो GOOGLE

wine recovered in patna: बिहार में पूर्ण शराबबंदी आठ साल से है इसके बावजूद पटना में शराब बरामद हो रहा है। बिहटा में 25 लाख रुपये की शराब बरामद की गयी है तो वही पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर में एक एम्बुलेंस से 80 लीटर विदेशी शराब उत्पाद विभाग ने जब्त किया है। शराब की तस्करी के लिए धंधेबाज तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है। मरीजों के अस्पताल ले जाने वाली एम्बुलेंस में भरकर शराब की तस्करी कर रहे हैं। 


बिहटा में भोजपुर से आ रही एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा जिसमें से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है वही ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया है कि वो कहां का रहने वाला है और क्या नाम है?


वही पटना मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर इलाके में छापेमारी करते हुए एक एम्बुलेंस को जब्त किया। जब एम्बुलेंस की तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गयी। एम्बुलेंस में मरीज की जगह विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने एम्बुलेंस के  मालिक को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान नालंदा के हिलसा निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने एम्बुलेंस से उत्तरप्रदेश निर्मित 80 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। फिलहाल गिरफ्तार एम्बुलेंस के मालिक जो इसे खुद चलाया करता था उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।


जबकि बिहटा के परेव सोन नदी पुल पर गाड़ियों की जांच के दौरान पुलिस को देखकर भाग रहे ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा। पुलिस को पूरा यकीन था कि दाल में जरूर काला है इसलिए वो भाग रहा है। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 25 लाख रुपये का विदेशी शराब बरामद हुआ। उत्तर प्रदेश निर्मित शराब की इतनी बड़ी खेप को देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। फिर ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। 


वही ट्रक को भी थाने पर लाया गया। जब पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि ट्रक का ड्राइवर बबलू मनेर के गौरैया का रहने वाला है जबकि बिहटा के पथलौटिया का रहने वाला खलासी सतीश है। शराब की डिलीवरी मनेर में होनी थी जिसे उत्तर प्रदेश से आरा के रास्ते पटना लाया गया था तभी बिहटा में ट्रक को जब्त कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।