Bihar election 2025 : पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों की संपत्ति और राजनीतिक जुड़ाव Train Accident: बिहार में मिलिट्री गुड्स ट्रेन के दो खाली डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी पटना में जिम के गेट पर झोले में मिली नवजात: मच्छरों से सूजा चेहरा देखकर जिम ऑनर ने गोद लिया, नाम रखा ‘एंजल’ Bihar Assembly Election : दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 20 जिलों में तैनात 1650 कंपनियां और 4 लाख जवान UPSC IFS Mains 2025: IFS मेन्स परीक्षा 2025: UPSC ने एडमिट कार्ड जारी किया, पूरी जानकारी यहां Bihar election : बिहार चुनाव में अचानक घनबेरिया का पेड़ा बना चर्चा का स्वाद, अमित शाह ने भी की जमुई की मिठास की तारीफ; जानिए क्या है इसकी पूरी कहानी Success Story: जानिए कौन हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट तदाशा मिश्रा? आखिर क्यों झारखंड में मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी Bihar election 2025 : मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट न देने पर बीजेपी का बड़ा बयान,कहा - हम इस तरह के प्रत्याशी ... Bihar Election 2025: चुनावी ड्यूटी से लौटते समय ITBP जवानों की बस धू-धू कर जली, बड़ा हादसा होते-होते टला Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में युवक की बेरहमी से हत्या, मंदिर के पास मिला शव
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Nov 2025 12:41:08 PM IST
- फ़ोटो
Gopalganj news : गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष छिड़ गया। मामूली दिखने वाला यह विवाद तब हिंसक रूप ले लिया जब दोनों ओर से लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उचकागांव ब्लॉक के पास की है, जहां इंस्टाग्राम पर अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल को लेकर दो समूहों में बहस छिड़ गई थी। देखते ही देखते बहस गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और चाकू चले। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
घायलों की पहचान टुनटुन चौरसिया (30 वर्ष), सूरज चौरसिया (16 वर्ष), अंकित चौरसिया (13 वर्ष), सिंटू चौरसिया (18 वर्ष) और जितेंद्र चौरसिया (28 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। उचकागांव थाना की पुलिस और हथुआ के एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया, “इंस्टाग्राम पर अपशब्द लिखे जाने को लेकर दो पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट हुई थी। इसके बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि चाकूबाजी तक पहुंच गई। इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।”
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले से भी कुछ पुराना विवाद चल रहा था, जो सोशल मीडिया के बहाने फिर से भड़क गया। देर रात जब दोनों समूह आमने-सामने आए, तो माहौल गरम हो गया और बातों-बातों में झगड़ा मारपीट में बदल गया। देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
इस घटना के बाद उचकागांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने एहतियातन इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि किसी तरह की और अनहोनी न हो। वहीं, पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
फिलहाल गोरखपुर में सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न डालने की अपील की है और लोगों से शांति बनाए रखने को कहा है।
यह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि सोशल मीडिया पर की गई छोटी-सी टिप्पणी या आपत्तिजनक पोस्ट किस तरह हिंसा का कारण बन सकती है। पुलिस ने कहा है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।