ब्रेकिंग न्यूज़

Anant Singh Arrest: कौन हैं बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार करने वाले पटना के डीएम और एसएसपी? जानिए दोनों अफसरों की पूरी कहानी Anant Singh Arresting: बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, क्या बोले JJD चीफ? Anant Singh Arresting: बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, क्या बोले JJD चीफ? Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने 60वें जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, रिलीज किया फिल्म ‘किंग’ का धमाकेदार टीजर Bihar politics : JDU उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलार चंद यादव हत्या मामले में आजीवन कारावास या इस तरह के दंड का खतरा; BNS की इन गंभीर धाराओं में हुए अरेस्ट एयर इंडिया की बड़ी लापरवाही: बिना लाइसेंस के दो पायलट ने उड़ाई फ्लाइट, DGCA ने मांगा जवाब एयर इंडिया की बड़ी लापरवाही: बिना लाइसेंस के दो पायलट ने उड़ाई फ्लाइट, DGCA ने मांगा जवाब Bihar Election : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा में कितना बदल सकता है समीकरण, क्या इस बार खतरे में छोटे सरकार का किला ? Dularchand Yadav Murder Case: मोकामा विधानसभा सीट में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी सुरक्षा, प्रशासन ने किया निष्पक्ष मतदान का वादा

Viral Video: ट्रैफिक से बचने के लिए गजब जुगाड़, चंद मिनटों में उड़कर पहुंचा एग्जाम सेंटर! जानिए क्या है मामला

Viral Video: अब एक खबर यह आई है कि एक छात्र ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बड़ा ही अनोखा प्लान तैयार किया है। यह छात्र गाड़ी या पैदल नहीं बल्कि हवा में उड़कर सेंटर पहुंच रहा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Feb 2025 01:15:37 PM IST

Viral Video

पैराग्लाइडिंग का सहारा लेकर पहुंचा एग्जाम सेंटर - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

Viral Video : देश भर में इन दिनों एग्जाम का मौसम चल रहा है। एक तरफ CBSE बोर्ड का एग्जाम चल रहा है तो दूसरी तरफ बिहार बोर्ड का भी एग्जाम चल रहा है। इस दौरान कई दफे यह भी देखने को मिल रहा है कि ट्रैफिक जाम की वजह से कई छात्र -छात्राओं का एग्जाम छूट जाता है और फिर एक साल का इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में अब एक खबर यह आई है कि एक छात्र ने ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बड़ा ही अनोखा प्लान तैयार किया है। यह छात्र गाड़ी या पैदल नहीं बल्कि हवा में उड़कर सेंटर पहुंच रहा है। 


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में है। इस वीडियो में एक लड़का एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्ट का एक गजब का तरीका अपनाते हुए दिख रहा है। इसके लड़के का नाम समर्थ है और एग्जाम देने के लिए लेट हो रहा था। उसके पास सेंटर तक पहुंचने के लिए सिर्फ 15-20 मिनट ही बचे हुए थे और एग्जाम सेंटर उसके घर से15 किमी दूर था। 


ऐसे में समर्थ को कोई चमत्कार ही बचा सकता था। तभी उसके दिमाग में एक आइडिया आया  फिर उसने ‘ना आव देखा ना ताव’ और इसने फौरन पैराग्लाइडिंग का सहारा लिया और पहुंच गया एग्जाम सेंटर। अब आपका सवाल होगा यह कैसे हुआ ? तो चलिए आपको बताते हैं की यह कैसे हुआ ?


एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के वाई तालुका के पासरानी गांव के रहने वाला समर्थ महांगडे, बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है। एग्जाम के दिन समर्थ पंचगनी में था। तभी अचानक दोस्त का फोन आया और उसने बताया कि जो एग्जाम यूनिवर्सिटी ने स्थगित कर दिया था, वो आज है। ऐसे में समर्थ को इसकी जानकारी नहीं थी और उसे घबराहट होने लगी। 


इसका एग्जाम सेंटर पसारनी गांव में था, जो खड़ी और घुमावदार पसारनी घाटी के तल पर था। मतलब समर्थ जहां था वहां से लगभग 15 किमी दूर। इस इलाके में वट्रैफिक के चलते सेंटर तक पहुंचने में उसे कम-से-कम आधे घंटे से ज्यादा लगता और इसके पास इतना समय भी नहीं था।  ऐसे में उसने एक गजब की तरकीब निकाली। 


समर्थ फौरन पैराग्लाइडिंग ट्रैनर और एक्सपर्ट गोविंद येवाले के पास पहुंचे और समस्या का समाधान निकाला और ट्रैफिक के ऊपर उड़ान भरने की व्यवस्था की। समर्थ ने सीटबेल्ट बांधी और थोड़ी ही देर में दौड़ते हुए दोनों ने एक ऊंची चट्टान से छलांग लगा दी। कुछ ही देर में धरती नीचे छूट गई और दोनों आसमान की ऊंचाइयों में पहुंच गए। पायलट गोविंद येवाले ने कुशलता से ग्लाइडर को बैलेंस किया और समर्थ के स्कूल के मैदान में सॉफ्ट लैंडिंग की। इसके बाद समर्थ तुरंत क्लास की तरफ दौड़ा। क्वेश्चन पेपर बांटे जाने से पहले ही वह क्लास में पहुंच गया और उसने अपना एग्जाम दिया। 


इधर, इस पुरे मामले को लेकर  सतारा के SP समीर शेख ने भी समर्थ की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि एक निष्ठावान छात्र के लिए, हर सेकंड मायने रखता था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग समर्थ की लगन और मेहनत की भी खूब तारीफ हो रही है।