ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान Bihar Crime News: काजू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, वारदात में शामिल दो बदमाश अरेस्ट; शक के घेरे में बिहार का दारोगा पूर्वी चंपारण में शर्मनाक घटना: टैंकर के पलटने के बाद तेल लूटने की मची होड़, किसी ने नहीं की घायल ड्राइवर की मदद Bihar Transport News: 1.24 लाख घूस लेने में अदना सा 'परिवहन सिपाही' पर केस..हाकिम तो बच गए ! किसके इशारे पर महिला के खाते में मंगवाई गई राशि ? घर पर ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते 11 साल के बच्चे से प्यार कर बैठी 23 साल की लेडी टीचर, घुमाने के बहाने कई होटल में ले जाकर किया गंदा काम Bihar News: बाइक समेत गड्ढे में जा गिरे तीन दोस्त, दो की मौके पर हुई मौत; बकरी के चक्कर में गई जान Caste census india: जाति जनगणना की अनदेखी करने वाली कांग्रेस अब मुखर, बीजेपी की सहमति के पीछे क्या है राज?

Rape of female constable: 'मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई ...', महिला सिपाही के साथ नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर किया गंदा काम; अब ऐसे सच आया सामने

Rape of female constable: पीड़ि‍ता दूसरे जिले में सिपाही है। उसके मुताबिक नेवी का जवान कृष्ण प्रताप सिंह की बहन ब्याही है। इसके चलते वह गांव आता-जाता था। कृष्ण प्रताप युवती से बातचीत करने लगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 26 Jan 2025 11:19:26 AM IST

Rape of female constable:

महिला सिपाही से गंदा काम - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

Rape of female constable :देश के अंदर यदि आपको किसी तरह की सुरक्षा की जरूरत है या फिर आपके साथ कोई भी किसी भी तरह की बदमाशी कर रहा है तो आप पुलिस के पास मदद के लिए जाते हैं। लेकिन,आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने वाले हैं जो जुड़ा तो पुलिस महकमे से हैं। लेकिन,खबर जानकार आप भी दंग रह जाएंगे। 


दरअसल,ऐसा अक्सर आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा की इश्क की कोई जात,उम्र और पद नहीं होता है। यह कभी भी किसी से भी हो सकता है। अब हुआ भी कुछ ऐसा ही है। खबर यह है कि एक महिला सिपाही को नेवी के जवान से दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों के रिश्ते धीरे-धीरे मजबूत होने लगे। इसके बाद नेवी के जवान ने महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। 


बताया जा रहा है कि नेवी के जवान ने महिला सिपाही को शादी का झांसा देता रहा और शाररिक संबंध भी बनता रहा। इसके बाद  शादी तक पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने सिपाही के घर पहुंचकर 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड कर दी। पीड़िता के मुताबिक जवान ने अपने परिजनों का ही साथ दिया। 


इधर, आरोपी ने दिसंबर 2023 को किसी दूसरी युवती से सगाई कर ली। जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई जिसके बाद आरोपित जवान और उसके पिता पर एफआईआर दर्ज की गई। रिपोर्ट में अपने दुख का इजहार करते हुए सिपाही ने यहां तक कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं। बिधनू की रहने वाली यह युवती दूसरे जिले में महिला आरक्षी है।


महिला सिपाही के मुताबिक गांव में रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी कृष्ण प्रताप सिंह की बहन ब्याही है। इसके चलते वह गांव आता-जाता था। कृष्ण प्रताप युवती से बातचीत करने लगा। मना करने के बावजूद वह तैनाती स्थान पर पहुंचने लगा। महिला के मुताबिक युवक ने कहा कि वह उसे पसंद करता और शादी करना चाहता है।


इसके बाद वर्ष 2023 में मिलने के लिए कानपुर सेंट्रल स्थित अतिथि गैलेक्सी होटल बुलाया। जहां पर उसने रेप किया। इसके बाद प्रयागराज स्थित होटल ले गया, वहां भी दुष्कर्म किया। आरोप है कि जुलाई में लखनऊ के एक होटल बुलाकर, वहां जबरन तीन दिन होटल में रोका और रेप करता रहा। रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं।


बीते वर्ष कृष्ण के पिता रिश्ते की बात करने घर आए तो उन्होंने कहा कि बेटा नेवी में है। 20 लाख रुपये और कार देनी पड़ेगी, नहीं तो शादी नहीं करेंगे। इधर, पता चला कि जवान की प्रतापगढ़ की एक युवती से शादी तय हो गई है। सगाई के बाद आगामी 21 फरवरी को तिलक जबकि 24 फरवरी को विवाह है। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।