Sunita Williams Returns: स्पेस से महाकुंभ देख रही थीं सुनीता विलियम्स, अपनी फैमिली को भेजी थी तस्वीर

Sunita Williams Returns: सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के बाद पूरे देश के साथ उनके परिवार में भी खुशी की लहर है। उनकी कजिन ने बताया कि सुनीता विलियम्स स्पेस से महाकुंभ देख रही थीं।

1st Bihar Published by: KHUSHBOO GUPTA Updated Wed, 19 Mar 2025 12:05:13 PM IST

Sunita Williams Returns

स्पेस से महाकुंभ देख रही थीं सुनीता विलियम्स - फ़ोटो google

Sunita Williams Returns: सुनीता विलियम्स के धरती पर सुरक्षित वापसी के बाद पूरी दुनिया में खासकर भारत में खूब खुशियां मनाई जा रही हैं। भारत में रहने वाले सुनीता विलियम्स के परिवार वालों ने भगवान का शुक्रिया किया है। इसी बीच सुनीता‌ विलियम्स के परिवार वालों की कई प्रतिक्रिया आई हैं।


सुनीता विलियम्स की कजिन फाल्गुनी पंडया ने एक इंटरव्यू में बताया कि सुनीता विलियम्स ने उन्हें महाकुंभ की तस्वीर भेजी थी। उन्होंने बताया कि सुनीता, स्पेस से महाकुंभ देख रही थीं। उन्होंने कहा कि 'महाकुंभ जाने से पहले मैंने सुनीता विलियम्स से फोन पर बात की थी। मैंने उनसे पूछा था कि क्या आपको अंतरिक्ष से महाकुंभ दिख रहा है अगर दिख रहा है तो वह कैसा लग रहा है इसके बाद सुनीता विलियम्स ने मुझे स्पेस से महाकुंभ की तस्वीर भेजी थी।'


आपको बता दें कि अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन में नौ महीने से अधिक समय बिताने के बाद सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए हैं। सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर पूरी दुनिया में खासकर भारत में खुशी की लहर दौड़ गई है। गुजरात के उनके पिता के पैतृक गांव झूलासन में तो जश्न का माहौल है।