1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 Aug 2024 06:24:56 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को पटना समाहरणालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) नई दिल्ली द्वारा 01 सितंबर को पटना में आयोजित होने वाली कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) एग्जाम 2 एवं नेशनल डिफेंस अकेडमी एंड नेवल अकेडमी (NDA) एग्जाम 2 के सफल संचालन के लिए इन अधिकारियों को पटना समाहरणालय में प्रतिनियुक्त किया गया है।
बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सूची में नलिन प्रताप राणा, गोपाल प्रसाद, मेनका सिंह, नेहा कुमारी, मुकेश कुमार अग्रवाल, शशि भूषण प्रसाद, गोपाल शरण , आनंद प्रकाश, आरूप और सोनी कुमारी का नाम शामिल है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक 30 अगस्त को 4 बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में होगी। जिसमें इस परीक्षा से संबंधित बातें रखी जाएगी। बता दें कि 01 सितबंर को CDS, NDA की परीक्षा पटना में होने जा रही है। परीक्षा को शांति पूर्वक संपन्न कराने की बड़ी जिम्मेदारी बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को सौंपी गयी है।
