भक्ति के आड़े न आई दिव्यांगता, 10 दिव्यांग कांवरिया देवघर रवाना

1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 25 Jul 2019 01:17:13 PM IST

भक्ति के आड़े न आई दिव्यांगता, 10 दिव्यांग कांवरिया देवघर रवाना

- फ़ोटो

GAYA: भक्ति के आगे कुछ भी नहीं शायद यही संदेश देने निकले है गया के 10 दिव्यांग. मगध जन कल्याण विकलांग समिति के बैनर तले 10 दिव्यांग कांवरिया देवघर के लिए रवाना हुए. इस मौके पर सभी को अंग वस्त्र व माला पहनाकर रवाना किया गया. सभी 10 दिव्यांग कांवरिया 5 स्कूटी वाहन से सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए. सुल्तानगंज से जल उठाकर देवघर पहुंच बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करेंगे. देवघर रवाना होने से पहले दिव्यांग कांवरियों ने बताया कि हमलोग 7 साल से बाबा के दरबार में जा रहे हैं. हमें रास्ते में थोड़ी कठिनाई होती है भक्ति के आगे ये कुछ भी नहीं है. गया से पंकज की रिपोर्ट