1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Tue, 06 Oct 2020 04:22:45 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है, जहां मंगलवार को पुलिस की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक करोड़ रुपये के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
दरभंगा के बिशनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शख्स को अरेस्ट कियि गया है. दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने एक करोड़ रुपये के साथ एक शख्स के पकड़े जाने की पुष्टि कर दी है.
यह रुपए बैग के अंदर छिपाकर रखे गए थे, लेकिन पुलिस को बैग लेकर संदेह हुआ. जिसके बाद उन्होंने जब बैग को खोला दंग रह गए. बैग रुपयों से भरा था. जब पैसों की गिनती की गई तो रकम एक करोड़ निकली. जिसके बाद पुलिस ने शख्स को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.