1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 05 Sep 2019 11:54:56 AM IST
- फ़ोटो
GAYA: जिले के टिकारी प्रखंड के रानीगंज में बीती रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मेंचायनीज लाइट से आंखों में जलन और धुंधलापन की शिकायत लिए सैंकड़ों लोगों अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई. आनन फानन सैंकड़ों की संख्या में लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों का हालचाल जाना. मामले की जानकारी गया के सिविल सर्जन को दी गई, जिसके बाद नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम टिकारी पहुंच लोगों की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात टिकारी के रानीगंज में पूर्व शिक्षक स्व. शीतल प्रसाद की पहली पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, टिकारी विधायक अभय कुशवाहा, मखदुमपुर विधायक सूबेदार दास सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे. श्रद्धांजलि समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें देर रात तक ग्रामीणों ने सांस्कृतिक आयोजन का लुफ्त उठाया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब लोग घर लौटे तो उनकी आंखों में सूजन आ गई और जलन होने लगी. गुरुवार की सुबह आंखों में जलन बढ़ने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. गया से पंकज की रिपोर्ट