वैशाली में 14 लाख के जेवर ले उड़े चोर, खोजबीन में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 31 Jul 2019 06:00:40 PM IST

वैशाली में 14 लाख के जेवर ले उड़े चोर, खोजबीन में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

VAISHALI : चोरों ने लोगों की नींद हराम कर दी है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली जिले से जहां चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर एक बंद घर का टाला तोड़कर 14 लाख के जेवर चुरा लिए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के सदर थाना इलाके की है. जहां धरहरा स्टेट में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर रख दिया. उसके बाद कमरे के अंदर जाकर उन्होंने सारे अलमीरा और बक्सों की छानबीन की. फिर बड़े ही आराम से लाखों की संपत्ति ले उड़े. पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गहने लेकर चंपत हुए चोरों की खोजबीन जारी है.