1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Tue, 28 Dec 2021 09:24:20 AM IST
- फ़ोटो
SASARAM : खबर सासाराम से है। सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ले से 17 दिसंबर से लापता 7 साल का बालक शुभम कुमार का शव आज एक नहर से बरामद किया गया। शव मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। नाराज लोगों ने शव के साथ पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर दिया है तथा गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ भी की है।
पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बच्चे के पिता का नाम शिवपाल है। आरोप है कि बच्चा गायब होने के बाद मोहल्ले के लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। लेकिन पुलिस ने बिना तहकीकात किए उसे छोड़ दिया।
बता दें कि बच्चा के गायब होने के बाद परिजनों ने पूरे शहर में लापता होने की सूचना वाले पोस्टर भी चिपकाए था। इस वारदात के बाद परिवार वाले सदमे में है तथा उन लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है। फिलहाल नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने बुझाने का काम कर रही हैं।