1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 31 Aug 2019 02:29:06 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया के गुरुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद के भतीजे के घर बीती रात 15 से 20 की संख्या में डकैतों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. घटना चनौती थाना के घुटिया की है. बताया जाता है कि पूर्व विधायक के भतीजा मिथलेश कुमार के घर बीती रात 15 से 20 में डकैतो ने धावा बोल दिया और पूरे परिवार को बंधक बना 15 लाख रुपये लूट लिए. विरोध करने पर अपराधियों ने पूर्व विधायक के भतीजे को लाठी से मारकर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मिथलेश कुमार ने बताया कि 1 बजे कुछ लोग गेट तोड़ कर घर में घुस गए और घर में रखा सारा सामान लेकर चलते बने. डकैतों के जाते ही परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई.