1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Sat, 03 Oct 2020 07:15:58 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा इलाके से 3 दिन पूर्व गायब हुई बुआ और भतीजी का शव एक साथ हुआ बरामद हुआ है, जिसके बाद इलाके में सनसनी का मच गई.
वहीं शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इस बारे में सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 3 दिन पूर्व दोनों लड़की का गायब होने का मामला है.
अहियापुर थाना में केस दर्ज कराया गया था. जांच के दौरान ही आज घर के पास से ही एक पानी भरे गड्ढे में दोनों शव पाया गया है. पुलिस पूरे मामले पर छानबीन कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का पता चल जाएगा. वहीं परिजनों ने साजिश के तहत हत्या कर पानी के गड्ढे में फेंके जाने का आरोप लगाया है.