1st Bihar Published by: Saurav Updated Mon, 21 Nov 2022 08:28:51 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती है। हर किसी के लिए भगवान ने जीवनसाथी बनाया है। कुछ ऐसा ही नजारा सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में देखने को मिला, जहां महज 3 फीट दुल्हन को 3 फुट का दूल्हा की धूमधाम से शादी हुई है। दोनों की अनोखी शादी की चर्चा जिलेभर में हो रही है। दुल्हन सीतामढ़ी के लोहिया नगर के मेला रोड की पूजा है, जिसकी उम्र 21 साल है। जबकि दूल्हा योगेंद्र सीतामढ़ी जिले डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव का रहने वाला है।
दोनो की शादी सीतामढ़ी शहर के पुनौरा धाम में पूरे धूमधाम से हुई है, दूल्हे दुल्हन के परिवार वाले शामिल हुए। बताया जा रहा है कि 3 फुट की दुल्हन पूजा को भी अपने लिए वर चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तो वहीं, 32 साल के योगेंद्र भी लंबे समय से अपनी जीवनसाथी की तलाश में थे। आखिरकार रब ने दोनों की जोड़ियां बना ही दी। पुनौरा धाम में 3 फीट की दुल्हन और 3 फीट के दूल्हे की यह अनोखी शादी हुई है, जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
आपको बता दें कि दोनों के रिश्तेदार पहले आपस में मिले, फिर एक दूसरे से शादी विवाह के आगे की रस्म को अदा किया गया। फिर 3 फीट की दुल्हन और 3 फीट के दूल्हे की यह अनोखा शादी कराई गई। दोनों की शादी का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल दोनों की शादी हो जाने के बाद परिवार वाले काफी खुश हैं। वहीं, दूल्हा और दुल्हन भी अपनी आगे की ज़िन्दगी साथ गुज़ारने के लिए उत्साहित हैं।