ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की हालत गंभीर अररिया: दो साइबर ठग गिरफ्तार, सीएसपी खातों के जरिए ठगी का खुलासा KATIHAR: रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, मौके पर ही दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 24 लाख की विदेशी इलायची जब्त, राजधानी एक्सप्रेस से भेजा जा रहा था दिल्ली शिवहर पुलिस की कार्रवाई, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार बेतिया में बड़ी कार्रवाई: सात साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 3 लाख कैश भी बरामद Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं Bihar News: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पथराव, कोच C-4 की खिड़कियां टूटीं फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत फुहा फुटबॉल महासंग्राम: दूसरे दिन एकौना ने पिरोटा को हराकर दर्ज की शानदार जीत

4325 राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिये जाने पर बोले रामसूरत राय, कहा-जो काम हो चुका..वहीं काम किया जा रहा है

1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Sep 2022 03:05:00 PM IST

4325 राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिये जाने पर बोले रामसूरत राय, कहा-जो काम हो चुका..वहीं काम किया जा रहा है

- फ़ोटो

PATNA: पटना के अधिवेशन भवन में शाम 4 बजकर 30 मिनट पर नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम होगा। राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के कार्यक्रम पर पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता रामसूरत राय ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को ठगा जा रहा है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में जिन 4325 कर्मचारियों को आज मुख्यमंत्री  नियुक्ति पत्र देंगे उनकी पोस्टिंग 2 अगस्त को ही हो चुका है। तमाम कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र भी दे दिया है। 


उन्होंने बताया कि नव नियुक्त कर्मचारी अपने-अपने प्रखंड,पंचायत, हलका में काम भी कर रहे हैं। इन कर्मियों को नियुक्त हुए दो महीने हो चुका है।अब दोबारा झूठा आंकड़ा देकर युवाओं को ठगने का काम किया जा रहा है। पुराने आंकड़े पेश कर जनता के आंखों में धूल झोका जा रहा है।


रामसूरत राय ने कहा कि बिहार में नया रोजगार का कोई इजाद नहीं किया गया है। किसी तरह की नई बहाली नहीं निकाली गयी है। बिहार के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। जिन लोगों की बहाली हो चुकी है उसका नियुक्ति पत्र बांटने का काम नीतीश-तेजस्वी कर रही हैं। इससे पहले भी डबल फीता और डबल कैची से मेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन सीएम और डिप्टी सीएम कर चुके हैं। 


नीतीश पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी पर उम्र का असर दिख रहा है। जो काम हो चुका है वहीं काम कर रहे हैं। तेजस्वी तो युवा है समझ में कमी रह गयी होगी लेकिन आप तो समझदार हैं, बुजुर्ग हैं, सीनियर सिटीजन हैं आपको तो समझना चाहिए कि सारा काम हो चुका है। फिर कैसे नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। आपके कैसे-कैसे सलाहकार है जो वो काम करवा रहे हैं जो पहले हो चुका है। 


तेजस्वी पर हमला बोलते हुए रामसूरत राय ने कहा कि तमाम युवाओं को संभल जाना चाहिए। तेजस्वी कभी किसी का भला नहीं कर सकता। नियुक्ति पत्र और 10 लाख की नौकरी देने का आंकड़ा पूरा करना चाह रहे हैं। जनता से किए गये झूठे वादे को पूरा करने की बात कह रहे हैं। जिन लोगों की नियुक्तियां हो चुकी है और लोग अपने-अपने हलका पंचायत में काम भी कर रहे हैं उन लोगों को अब क्यों फिर से नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है। जनता सब देख रही है।