केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पहुंचे पटना, नालंदा में धम्म सम्मेलन में लेंगे भाग

1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 27 Jul 2019 12:56:23 PM IST

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पहुंचे पटना, नालंदा में धम्म सम्मेलन में लेंगे भाग

- फ़ोटो

PATNA : 5वां अंतर्राष्ट्रीय धम्म सम्मेलन का आयोजन 27 और 28 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल के सभागार में किया गया है. इस सम्मेलन में भाग लेने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू आज बिहार पहुंचे. जहां पहुंच उन्होने कहा कि मैं एक कार्यक्रम में भाग लेने नालंदा जा रहा हुं और मुझे बहुत खुशी है कि मुझे इस नालंदा जाने का मौका मिला. नालंदा हमारे देश में शिक्षा को लेकर एक अलग महत्व रखता है. बता दें कि इस सम्मेलन में देश-विदेश के कई लोग भाग लेने आ रहे हैं. श्रीलंका के वायंबा विकास तथा बुद्धास्साना मंत्री जेमिनी जयाविक्रमा परेरा और भूटान के गृह एवं संस्कृति मंत्री लियोंपो शेरब, ग्याल्त्सेन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होंगे. वहीं 11 देशों के 250 प्रतिष्ठित विशेषज्ञ तथा विद्वान इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे. सम्मेलन के दौरान अकादमिक विषय पर चर्चा की जाएगी. राजन की रिपोर्ट