एक हफ्ते में 6 बच्चों की हुई मौत, गया के ANMMCH में एडमिट थे सभी बच्चे

1st Bihar Published by: 5 Updated Tue, 09 Jul 2019 11:47:54 AM IST

एक हफ्ते में 6 बच्चों की हुई मौत, गया के ANMMCH में एडमिट थे सभी बच्चे

- फ़ोटो

GAYA : बिहार में मासूमों की जान पर संकट कम होता नहीं दिख रहा है। मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार ने सैकड़ों बच्चों की जान ले ली और अब ताजा मामला गया से सामने आया है। गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में पिछले एक हफ्ते के अंदर 6 बच्चों की जान चली गई है। गया के ANMMCH में कुल 22 बीमार बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है। इन सारे बच्चों की मौत 2 जुलाई के बाद हुई है। ANMMCH के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ वीके प्रसाद ने कहा है कि अस्पताल में भर्ती कराए गए 22 में से 6 बच्चों की मौत हुई है। लेकिन यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि बच्चों की मौत का कारण चमकी बुखार या AES है। डॉ प्रसाद ने कहा है कि अस्पताल में भर्ती बाकी सभी बच्चों का इलाज जारी है।