वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज
1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Jan 2022 08:32:08 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के इथेनॉल उद्योग को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए बैंकों ने आसान ऋण उपलब्ध कराने की एसओपी को मंजूर कर लिया है। बुधवार को पटना में हुई 79वीं राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में इसको मंजूरी मिली है। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने इसके लिए राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 79वीं बैठक में बिहार के वित्त विभाग का जिम्मा संभाल रहे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और सभी बैंकों के शीर्ष पदाधिकारियों को शुक्रिया कहा।
इस फैसले से बिहार में लगने जा रही सभी इथेनॉल उत्पादन ईकाईयों को केंद्र के निर्देश पर अन्य राज्यों के लिए तय ब्याज अऩुदान स्कीम के तहत ही 5 प्रतिशत मार्जिन और 5 प्रतिशत कोलेटरल पर ऋण मिलेगा। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की इथेनॉल ईकाईयों की हित में ये ब़ड़ा फैसला है।
उन्होंने कहा कि वो लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहे थे कि बिहार की इथेनॉल पॉलिसी के तहत बिहार में लगने जा रही इथेनॉल ईकाईयों को अऩ्य राज्यों के समान ही ब्याज अनुदान स्कीम का बराबर लाभ मिले। उन्होंने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या 28 दिसंबर 2021 को वित्त मंत्रालय ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को इस बाबत निर्देश जारी किया और आज 79वीं राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में सभी बैंकों ने केंद्र के निर्देश पर तैयार एसओपी मंजूर कर लिया है।
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बैठक में शामिल सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से अपील की कि बिहार की औद्योगिक क्रांति में वो पूरी सहभागिता निभाए। उद्योग बड़ा हो या छोटा – सभी को आसानी से ऋण उपलब्ध कराएँ । उन्होंने कहा कि बिहार के उद्योगपतियों और उद्यमियों में ईमानदारी और मेहनत से उद्योग को सफल करने का माद्दा है।
उन्होंने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्य़क्रम के तहत लक्ष्य के मुताबिक ऋण उपलब्ध कराने का मसला हो, या इथेनॉल पॉलिसी के तहत लग रहे उद्योगों की स्थापना का मामला, बैंकों को आगे बढ़कर बिहार के उद्योगों का हाथ थामना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग के छक्के चौके तभी लग पाएँगे जब बैंक आसान ऋण उपलब्धता की शानदार पिच तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि नया साल 2022 बिहार में उद्योग और रोजगार का नया साल होगा और उऩ्हें पूरी उम्मीद है कि बैंक अपना सीडी रेशियो ठीक कर बिहार का पैसा बिहार में ही उद्योग को बढ़ावा देने में लगाएंगे।