बेगूसराय में क्राइम नॉन स्टॉप, एक घंटे के अंदर अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 27 Aug 2019 08:36:20 PM IST

बेगूसराय में क्राइम नॉन स्टॉप, एक घंटे के अंदर अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार में अपराध पर नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह विफल है. बेगूसराय पुलिस क्राइम को रोकने में फेल साबित हो रही है. जिले में अपराध अनकंट्रोल है. इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय जिले से ही जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पूरी वारदात जिले के नीमा चांदपुरा थाना इलाके की है. जहां भिक्षा टोल चंद्रपुरा गांव में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक की पहचान विजय सिंह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि विजय सिंह घर के पास टहल रहा था. उसी दौरान अपराधी युवक को गोली मारकर मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जख्मी युवक को दो गोली लगी है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. नीमा चांदपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जख्मी युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट