1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 05 Sep 2019 06:17:44 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: शहर के ब्रह्मपुरा इलाके के सोडा गोदाम में एक महिला की लाश मिली है. लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला ने खुदकुशी की है या फिर उसकी किसी ने हत्या की है. लोगों ने जैसे ही घर का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि महिला का शव फंदे से झूल रहा है. इस बात की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव नीचे उतारा और मामले की छानबीन में जुटी है. महिला की मौत के कारणों की पड़ताल के लिए एफएसएल की मदद भी ली जा रही है. पुलिस ने इस मामले मामले में मृत महिला के पति को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ के दौरान महिला के पति ने जानकारी दी है कि वो टाइल्स का व्यवसाय करता है और रोजाना की तरह वो अपने काम पर गया हुआ था कि इसी दौरान उन्हें पत्नी की मौत की जानकारी मिली. मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट