Bihar News: घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, मर्डर की वजह तलाश रही पुलिस

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Mon, 30 Dec 2024 12:08:08 PM IST

Bihar News: घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, मर्डर की वजह तलाश रही पुलिस

- फ़ोटो

KATIHAR: कटिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना कोढा थाना क्षेत्र के धोबी घाट के पास की है।


मृतक की पहचान पावई पंचायत वार्ड नंबर 13 निवासी 35 वर्षीय अकलेश यादव उर्फ घोलू कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंची कोढा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक गांव के आसपास के खेतों में पानी पटाने का काम करता था।


मृतक के जीजा जितेंद्र यादव ने बताया कि किसी व्यक्ति से फोन पर बात करने के बाद वह काफी टेंशन में घर से निकला था और वापस घर नहीं लौटा। उधर, पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोशिश कर रही है। फिलहाल वारदात के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।