ब्रेकिंग न्यूज़

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें

आसमान से बरस रही आग: लू और भीषण गर्मी से बिहार में अबतक 29 लोगों की मौत!, अस्पतालों में बढ़े मरीज

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 Jun 2023 04:19:52 PM IST

आसमान से बरस रही आग: लू और भीषण गर्मी से बिहार में अबतक 29 लोगों की मौत!, अस्पतालों में बढ़े मरीज

- फ़ोटो

DESK:  बिहार में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से हर कोई परेशान हैं। अब यह गर्मी जाललेवा हो गयी है। चौबीस घंटे के भीतर बिहार में 29 लोगों की जान इस जानलेवा गर्मी से हो गयी है। मरने वालों में बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। अस्पतालों में लू और भीषण गर्मी से बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 


हीटवेव के कारण बिहार में अब तक 29 लोगों की जान चली गयी है। सासाराम रेलवे स्टेशन पर 3 लोगों की हीटवेव के कारण मौत हो गयी है। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने लू लगने से मौत की आशंका व्यक्त करते हुए कहां है कि देखने से प्रथम दृष्टया लगता है कि तीनों को लू लगा था और लू लगने से ही तीन यात्रियों की मौत हुई है। जीआरपी ने तीनों मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है। बता दें कि प्लेटफार्म नंबर- 7 पर एक शख्स की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन के प्रवेश स्थल पर भी दो व्यक्ति की मौत हो गई। तीनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। एक की पहचान नोखा निवासी सुरेश ठाकुर के रूप में हुई है जबकि दो की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बता दें कि एक सप्ताह से अधिक समय से पूरा सासाराम हीटवेव की चपेट में है।


बता दें कि हीटवेव से सबसे ज्यादा मौत भोजपुर जिले में हुई है जहां छह लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 4 की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इसके अलावा रोहतास में 3, नालंदा में एक, जमुई में एक, बांका-4, औरंगाबाद-3, जहानाबाद-1, भागलपुर-1, अरवल-4 गया में एक और पटना में एक व्यक्ति की मौत हीटवेव के कारण हुई है. बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट होने की आसार नहीं है ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से हीटवेव के प्रकोप से बचने की अपील की है.


भीषण लू और गर्मी को देखते हुए राजधानी पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बारहवीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 24 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले 20 जून को गर्मी छुट्टी के बाद सभी स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन चिलचिलाती गर्मी और इसको लेकर रेड अलर्ट के कारण जिला प्रशासन ने 24 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दे दिया है। वही मौसम विभाग ने 6 जिलों में अति उष्ण लहर का पूर्वानूमान जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वही 12 जिलों में भीषण हीट वेब को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।