KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल
1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Mar 2022 05:25:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा में सोमवार के काले दिन के बाद मंगलवार को अभूतपूर्व नजारा दिखा। भरे सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आपा खोने से आहत विधानसभा अध्यक्ष सदन में ही नहीं आये। विपक्ष हंगामा करने में लगा था। हद तो तब हुई जब बीजेपी के विधायक सदन में खड़े होकर पूछने लगे कि हमारे अध्यक्ष कहां हैं? इस बीच सरकार ने ताबड़तोड़ काम निकलवाया और जेडीयू विधायक खुश होकर मेज थपथपाते रहे।
ये अभूतपूर्व नजारा है
बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश कुमार ने भरे सदन में अध्यक्ष को ही औकात बता दी थी. इसके बाद आहत मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सदन में ही नहीं आये। उनकी गैरहाजिरी में पीठासीन सदस्य प्रेम कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू करायी। सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वे कह रहे थे कि नीतीश कुमार ने संसदीय मर्यादा और आचरण को रौंद दिया है। लिहाजा वे सदन में माफी मांगे और उनके खिलाफ कार्रवाई हो।
सदन में जेडीयू की हैरान कर देने वाली सफाई
हंगामे के बीच ही जेडीयू के विजय कुमार चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर सफाई देने के लिए उठ खड़े हुए। विजय चौधरी का बयान हैरान कर देने वाला था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो हाथ जोड़ कर विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह कर रहे थे कि संवैधानिक व्यवस्था का पालन किया जाये. विजय चौधरी संसदीय कार्य मंत्री हैं. नीतीश कुमार के सदन में जिस तेवर का वीडियो पूरे देश में वायरल है वे उसे ही झुठलाने में लगे थे. ऐसे में सदन में फिर से हंगामा खडा हो गया. भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गयी. दिन के दो बजे भी कार्यवाही शुरू हुई तो सरकार ने ग्रामीण कार्य विभाग के बजट पर चर्चा का प्रस्ताव पेश कर दिया. विपक्षी विधायक वेल में आये तो कार्यवाही 4 बजकर 50 मिनट तक स्थगित कर दी गयी।
बीजेपी विधायकों ने पूछा-अध्यक्ष कहां हैं
सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग का बजट पारित करने के लिए विधानसभा की कार्यवाही फिर से 4 बजकर 50 मिनट पर शुरू की गयी. फिर से आसन पर पीठासीन सदस्य प्रेम कुमार आये. विपक्षी विधायक वेल में आ गये. लेकिन सबसे दिलचस्प नजारा तब दिखा जब बीजेपी के कई विधायक वेल में आ गये. वे आसन पर बैठे प्रेम कुमार से पूछने लगे के विधानसभा अध्यक्ष कहां हैं. सदन में भारी अफरातफरी का माहौल था औऱ सरकार के मंत्री श्रवण कुमार अपने ग्रामीण कार्य विभाग का बजट पास कराने में लगे थे. सदन में हंगामे के बीच बीजेपी के विधायक पूछ रहे थे कि अध्यक्ष कहां है और जेडीयू के विधायक मेज थपथपा रहे थे. मैसेज ये निकल कर आ रहा था कि अध्यक्ष के नहीं आने पर वे खुशी मना रहे हों.
हंगामे के बीच ही मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के बजट पर भाषण पढ़ा. उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफों के पुल बांधे. कहा कि केंद्र सरकार सबसे ज्यादा मदद बिहार को दे रही है. ये डबल इंजन की सरकार है. इसी बीच विपक्षी विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया. सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग का बजट पारित करा लिया.