Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Bihar Crime News: बिहार के सरकारी स्कूल में पुरस्कार वितरण के दौरान छात्रों के बीच चाकूबाजी, दो लड़के घायल Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम Gaya News: गयाजी में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन, दिखा देशभक्ति का अद्वितीय संगम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 14 Dec 2024 11:58:45 AM IST
- फ़ोटो
BIHAR TEACHER NEWS : बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ के नए फरमान से सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। एसीएस एस. सिद्धार्थ अब खुद प्रतिदिन राज्य के 10 स्कूलों के शिक्षकों से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं। इसके बाद अब आज तीसरे दिन वह मधुबनी के एक मुशहरी में कॉल किया और इस दौरान बड़ा खुलासा हुआ है।
दरअसल, शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव आज मधुबनी के मुशहरी में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में वीडियो कॉल कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने देखा कि यहां भारी कमी है। इतना ही नहीं न तो बच्चे के बैठने के लिए बेंच -डेस्क है बल्कि उनके पढ़ाने के लिए जो टीचर बहाल किए गए हैं वह भी गायब है।
जानकारी हो कि एस सिद्धार्थ ने मुसहरी के टोला सेवक को कॉल किया और उसके बाद सवाल किया कि आप इस वक्त कहां हैं? तो टोला सेवक ने जवाब दिया कि- मैं तो सर इस वक्त स्कूल में ही हूं। उसके बाद ACS ने कहा कि- स्कूल का वीडियो दिखाइए कि वहां क्या हो रहा है? इसके जवाब में टोला सेवक ने उन्हें स्कूल का वीडियो दिखाया इस दौरान यह देखने को मिला कि बच्चे फर्श पर बोर बिछाकर बैठे हुए हैं उनके बैठने के लिए बेंच और डेस्क की व्यवस्था नहीं है।
इसे देखकर ACS सिद्धार्थ ने टोला सेवक से सवाल किया कि- क्या यहां बेंच और डेस्क की व्यवस्था नहीं है? इसके बाद टोला सेवक ने कहा कि- नहीं सर यहां नहीं मिला है हम लोगों को बेंच और डेस्क। फिर ACS ने सवाल किया कि आपके यहां कितना क्लासरूम है? तो टोला सेवक ने जवाब दिया कि सर दो क्लासरूम है और दोनों की स्थिति ऐसी ही है।
इसके बाद ACS सिद्धार्थ ने टोला सेवक से पूछा कि इस स्कूल में कितने टीचर हैं तो उन्हें जवाब मिला कि टोटल 6 टीचर हैं और मैं टोला सेवक हूं। इसके बाद ACS ने कहा कि बाकी के टीचर कहां हैं उनसे बात करवाएं तो उन्हें जवाब मिला कि बाकी के टीचर नहीं हैं वह मोतिहारी गए हुए हैं। हालांकि स्कूल में एक टीचर हैं और एक मैं हूं। उसके बाद ACS ने कहा एक जो टीचर हैं उनसे बात करवाएं।
इसके बाद टोला सेवक ने जो जवाब दिया वह अपने आप में अनोखा था। टोला सेवक ने कहा कि- सर टीचर अभी जस्ट सब्जी लाने गए हैं। अभी तक यहीं थे लेकिन अभी जस्ट सब्जी लाने गए हैं। अब सवाल यह हुआ कि स्कूल टाइम में ही सब्जी लाने गए हैं तो कोई माकूल जवाब नहीं मिला। इसके बाद ACS से उनसे कई अन्य सवाल भी किए और उनका उन्हें जवाब भी दिया गया।