1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Nov 2019 11:58:09 AM IST
- फ़ोटो
MUMBAI: टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ICU में एडमिट हैं. शूटिंग के दौरान गहना वशिष्ठ की तबीयत अचानक खराब हो गई, सेट पर ही वह बेहोश हो गईं. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
गहना वशिष्ठ की हालत ठीक नहीं है. वो वेंटिलेटर पर हैं. दरअसल गुरुवार को अपनी आने वाली वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान वो अचानक गिर गईं, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रीटमेंट के दौरान गहना शुरूआत में रिस्पॉन्ड नहीं कर रही थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया ताकि उन्हें सही तरीके से ऑक्सीजन मिल सके.
डॉक्टर के मुताबिक गहना डायबिटीज से पीड़ित हैं. उनका शुगर लेवल बहुत बढ़ गया था और बीपी भी लो है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गहना पिछले 48 घंटों से लगातार शूटिंग कर रही थीं और 36 घंटों से उन्होंने कुछ खाया नहीं था. वह सिर्फ एनर्जी ड्रिंक पीकर शूट कर रही थीं. आपको बता दें कि गहना वशिष्ठ वेब सीरीज 'गंदी बात' और सीरियल 'बहनें' में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं.