ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Bihar Crime: भोजपुर में दहेज दानवों की करतूत: 2 लाख के लिए विवाहिता की हत्या, मृतका के 10 माह के बेटे को भी लेकर पति और ससुरालवाले फरार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Dec 2024 05:23:55 PM IST

Bihar Crime: भोजपुर में दहेज दानवों की करतूत: 2 लाख के लिए विवाहिता की हत्या, मृतका के 10 माह के बेटे को भी लेकर पति और ससुरालवाले फरार

- फ़ोटो

BHOJPUR: भोजपुर में 21 वर्षीय विवाहिता रितु कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। उनके पिता ने दामाद और बेटी के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। 


रितु का शव उनके ससुराल में फंदे से लटका हुआ पाया गया। इस घटना के बाद मायके वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग पुलिस से की है। मृतका के पिता भोला यादव, का आरोप है कि उसके दामाद श्याम कुमार ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनकी बेटी रितु की हत्या की है और शव को फंदे से लटका कर फरार हो गये हैं। घटना के बाद दामाद श्याम कुमार रितु के 10 महीने के बेटे को साथ ले गया है। रितु के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के गले पर काला निशान है जिसे देखकर ऐसा लगता है कि रस्सी से गला घोंटकर मारा गया है। 


भोला यादव के अनुसार 11 मई 2023 को भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी श्याम के साथ बेटी रितु की शादी हुई थी। शादी के दौरान 9 लाख रुपये दहेज देने की बात तय हुई थी। शादी से पहले 7 लाख रुपये कैश और डेढ़ लाख रुपये की बाइक दी गई थी। इसके अलावा सोने की चैन, फ्रिज, बर्तन और अन्य सामान भी दिया गया था। मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही दामाद और उसके परिवार वाले बाकी के 2 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे और रितु को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे। 


तभी अचानक भोला यादव को उनके दामाद श्याम कुमार का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि रितु गिरकर घायल हो गई है। लगभग आधे घंटे बाद फिर से श्याम का फोन आया और उसने बताया कि रितु की मौत हो गई है। जब भोला यादव और उनके परिवार वाले रितु के ससुराल पहुंचे, तो घर पर कोई नहीं था। रितु का शव पलंग पर पड़ा था। भोला यादव ने श्याम कुमार, रितु की सास और गौतनी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज कराया है। 


चांदी थाना अध्यक्ष के अनुसार, ससुराल पक्ष के सभी सदस्य फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मामला दहेज हत्या का प्रतीत होता है, जिसमें एक नवविवाहिता की हत्या कर उसके ससुराल वाले फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।