लाभुकों को राशन नहीं मिलने पर अधिकारियों पर भड़के विभाग के मंत्री, कहा- आप लोग बचेंगे नहीं

1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jan 2020 07:41:03 PM IST

लाभुकों को राशन नहीं मिलने पर अधिकारियों पर भड़के विभाग के मंत्री, कहा- आप लोग बचेंगे नहीं

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: कई माह से लाभुकों को राशन नहीं मिल रहा था. इसकी शिकायत लोगों ने विभाग के मंत्री से कर दी. लाभुकों का कार्ड देखने के बाद वह भड़क गए. खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कहा कि 6 से 8 महीने राशन नहीं मिलना घोर अन्याय है. अधिकारियों को कहा कि आपलोग कोई नहीं बचिऐगा. 

लोगों से डीलर कहता था सरकार नहीं देती है हर माह अनाज

मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड में राशन किरासन वितरण की ग्राउंड रिपोर्ट लेने के लिए पूरे आला अधिकारी के साथ आए थे. सहनी एनएच 57 के सटे बेनीबाद के महादलित टोला पहुंचे. जब टोले में मंत्री ने लोगों से पूछा कि राशन मिलता है तो महिलाओं ने कहा कि सरकार ऊपर से ही नहीं भेजता है तो डीलर कहां से देगा. साल में तीन-चार महीना डीलर घर से बेचारा बुलाकर राशन देता है. 

कार्ड किया चेक

सहनी ने लाभुकों से कार्ड मांगा तो दंग रह गये. कार्ड पर पूरा चढ़ा था तो किसी का खाली जब अधिकारी को हड़काया तो पता चला कि सही में डीलर राशन नहीं देता. उल्टे भोली जनता को सरकार द्वारा राशन किरासन सब माह नहीं देने की बात कह मूर्ख बना देता है. सभी जगह लोगों ने यहीं शिकायत की. सहनी ने पूछा कि प्रखंड जिला में शिकायत क्यों नहीं करते लोगों ने कहा साहब दौड़ते दौड़ते थक गये एक कम्पलेन पर डीलर से अफसर ही कुछ टान लेते है. हर जगह साल में कहीं पांच माह तो कहीं 6 माह राशन वितरण की शिकायत मिली शिकायत को देख मंत्री ने कहा की गायघाट में घोर अन्याय हो रहा है. कोई अधिकारी निरीक्षण नहीं करते हैं.