घूस के आगे पीड़िता की शिकायत भी बेकार, पुलिस को मन मुताबिक रुपया देकर आरोपी थाने से हुआ फरार !

1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 02 Aug 2019 08:29:15 PM IST

घूस के आगे पीड़िता की शिकायत भी बेकार, पुलिस को मन मुताबिक रुपया देकर आरोपी थाने से हुआ फरार !

- फ़ोटो

KATIHAR: शहर के एक थाने में रुपया लेकर आरोपी को भगाने का मामला सामने आया है. दावा हैरान करने वाला है. जो पीड़ित है वो न्याय के लिए दर दर भटक रहा है और जो आरोपी है वो खुलेआम रुपया देकर थाने से फरार हो चुका है. लड़की के परिजन खुलेआम कह रहे हैं कि वो पुलिस वालों को उसकी मनमुताबिक रुपया नहीं दे सका इसलिए थाने से ही पुलिसवालों ने आरोपी को भगा दिया. मामला जिले के मनिहारी इलाके का है जहां मोहम्मद रईश नाम के आरोपी को पुलिस ने एक लड़की के साथ बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. लड़की के परिजनों और खुद लड़की ने रईश का काला चिट्ठा पुलिस के सामने खोल दिया. पीड़िता ने पुलिस के सामने रईश के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाए लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि रईश ने रुपयों के बल पर पुलिसवालों को अपने पाले में कर लिया और पुलिसवासलों को घूस खिलाकर थाने से फरार हो गया. अब लड़की के परिजनों के हंगामे के बाद एसडीपीओ ने मामले की जांच की बात कही है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी रईश कई लड़कियों के साथ ऐसा पहले भी कर चुका है लेकिन पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती. परिजनों का यह भी आरोप है कि रईश लड़कियों की तस्करी में शामिल है लेेकिन तमाम आरोपों के बाद भी पुलिस रुपए लेकर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. कटिहार से श्याम की रिपोर्ट