दरभंगा: महिला की मौत पर भड़के लोग, आरोपी के घर किया हमला, जमकर की तोड़फोड़

1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 17 Aug 2019 04:47:06 PM IST

दरभंगा: महिला की मौत पर भड़के लोग, आरोपी के घर किया हमला, जमकर की तोड़फोड़

- फ़ोटो

DARBHANGA: जिले में एक महिला की संदेहास्पद मौत के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. नाराज लोगों ने आरोपी के घर पर जमकर तोड़फोड़ की है. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही और ग्रामीण आरोपी बेटे के घर तोड़फोड़ करते रहे. मामला जिले के बहादुरपुर थाना के देकुली गांव का है जहां बताया जा रहा है कि एक बुजुर्ग महिला को उसके बेटे और उसकी पत्नी ने पिछले 15 दिनों से घर में कैद कर रखा था. इस दौरान शुक्रवार को महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को उसके घर जमकर तोड़फोड़ की है. नाराज ग्रामीणों ने मीडिया को भी वहां से बाहर निकाल दिया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराया. दरभंगा से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट