AIMIM चीफ की गाड़ी पर फायरिंग, बिहार में ओवैसी के विधायक ने कहा.. ये लोकतंत्र की हत्या है

1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Fri, 04 Feb 2022 01:31:47 PM IST

AIMIM चीफ की गाड़ी पर फायरिंग, बिहार में ओवैसी के विधायक ने कहा.. ये लोकतंत्र की हत्या है

- फ़ोटो

PATNA : उत्तर प्रदेश में हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गोलीबारी मामले में पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह पुर्णिया के अमौर से विधायक अख्तरुल ईमान ने वीडियो जारी करते हुए हमले को लोकतंत्र की हत्या बताया है. साथ ही अख्तरुल ईमान ने ये भी अपील की है कि जिस भी जगह चुनाव हो वहां पूरी तरह राष्ट्रपति शासन लगे या फिर चुनाव आयोग अपने अंतर्गत सारी ज़िम्मेदारियों को ले.


अख्तरुल ईमान ने कहा कि इस घटना से यूपी में लॉ एंड आर्डर को अच्छे से समझा जा सकता है. विधायक ने मांग की है कि किसी भी राजनीतिक दल के आला अधिकारी या फिर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सरीखे उच्च पद पर आसीन शख्सियत को इस प्रोटोकॉल से दूर रखे. भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये सरकार अकलियतों को दबाने की कोशिश कर रही है. 


बता दें कि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गुरुवार को दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के छिजारसी टोल प्लाजा पर दो शख्स ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिसकर्मी फौरन सक्रिय हो गए थे. खुद ओवैसी ने इस घटना के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. 


उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी पर तीन-चारों लोगों ने गोलियां चलाई. हालांकि, सभी लोग सुरक्षित हैं और काफिला वहां से निकला गया. इधर, फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी सचिन और शुभम को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. एआईएमआईएम चीफ ने बताया कि उनके साथ ये सब कुछ एक साजिश के साथ किया गया है. इस साथ ही, उन्होंने इस मामले की स्वतंत्र जांच के लिए चुनाव आयोग से मांग की.