AIMIM विधायक पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप

1st Bihar Published by: Shabnam Khan Updated Mon, 05 Oct 2020 04:17:10 PM IST

AIMIM विधायक पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप

- फ़ोटो

KISHANGANJ : किशनगंज के AIMIM विधायक कमरुल होदा के विरुद्ध टाउन थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया. अंचलाधिकारी समीर कुमार के लिखित आवेदन पर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में विधायक पर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. 


बताते चलें कि शनिवार की शाम विधायक अपने समर्थकों के साथ पश्चिम पाली के समीप बैठक कर रहे थे. बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा मामलों का संज्ञान में लिया गया. एसडीएम शहनवाज अहमद नियाज़ी के निर्देश पर सीओ के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया है. एसडीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी प्रकार की बैठक करने की इजाजत नहीं है, इसके बावजूद कार्यकर्ताओं की बैठक करने को लेकर कार्रवाई की गई है. 


बैठक में खुलेआम कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई, जिससे लेकर मामले में कोविड-19 की धारा जोड़ी गई है. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले को किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. चुनाव आयोग के निर्देश का हर हाल में पालन करना होगा.