1st Bihar Published by: 9 Updated Wed, 24 Jul 2019 09:55:18 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: भीषण बाढ़ के चलते शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. जिले के डीएम ने इस सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ की समीक्षा के लिए बैठक होगी और बैठक में जैसी जानकारी मिलेगी, उसके आधार पर अगला निर्णय लिया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी प्रकार के स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय को भी सुरक्षित जगह शिफ्ट कराने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि भारी बारिश के चलते उत्तर बिहार के कई जिलों की हालत बेहद खराब है. कई नए इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर सूबे के उत्तरी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही होती है तो इन जिलों में बाढ़ की हालत और भी खराब हो सकती है. बता दें कि भारी बारिश के चलते सूबे की कई नदियां उफनाईं हुई हैं जिससे बाढ़ की हालत और खराब हो गई है. दरभंगा से प्रशांत की रिपोर्ट