सासाराम में हड़ताल पर एंबुलेंस कर्मी, मरीजों की बढ़ी परेशानी

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 06 Aug 2019 03:19:59 PM IST

सासाराम में हड़ताल पर एंबुलेंस कर्मी, मरीजों की बढ़ी परेशानी

- फ़ोटो

ROHTAS : सासाराम में एंबुलेंस ड्राइवर हड़ताल पर हैं. पिछले दो दिनों से लगातार हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर एंबुलेंस ड्राइवर हड़ताल पर हैं. सासाराम सदर अस्पताल में डीपीएम कार्यालय के सामने धरना पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि हड़ताल पर गए एंबुलेंस कर्मी अपनी तीन सूत्री मांगों को सरकार से पुरा करने की मांग कर रहे हैं. एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि उनसे 8 घंटे से अधिक का काम लिया जाता है. ओवर टाइम के लिए अलग से कोई राशि का प्रावधान नहीं है. बिहार राज स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि रोहतास जिले के 19 प्रखंडों के एंबुलेंस कर्मी एक साथ हड़ताल पर हैं. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है. रोहतास से रंजन की रिपोर्ट