शराबबंदी वाले बिहार में शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर महेश राय गिरफ्तार वैशाली से बड़ी खबर: दलान से घर लौट रहे बुजुर्ग को मारी गोली SAHARSA: ई-रिक्शा को ट्रक ने मारी टक्कर, पलटने से महिला की मौत; शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी मृतका ARRAH: कोइलवर में डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए अनोखी पहल, उद्योगपति अजय सिंह और देवनारायण ब्रह्मचारी जी महाराज रहे मौजूद जब नीतीश के गांव में जाने की नहीं मिली इजाजत, तब बिहारशरीफ में गरजे प्रशांत किशोर, कहा..आज भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित Ara News: बीरमपुर क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन 7) का भव्य समापन, बीजेपी नेता अजय सिंह ने विजेता टीम को किया सम्मानित BIHAR: कार साइड लगाने को लेकर बारात में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट-फायरिंग Life Style: पिंक सॉल्ट सफेद नमक से कैसे है अलग, शरीर के लिए कौन है अधिक फायदेमंद? Bihar School News: कैसे पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बिहार के बच्चे? हेडमास्टर ने नदी में फेंक दी किताबें
1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sun, 05 Nov 2023 08:34:54 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR: मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं छठी मईया से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले समय में बिहार जंगलराज से मुक्त हो और पलटूराम से मुक्त हो। अमित शाह के इस बयान का जेडीयू ने पलटवार किया है। जेडीयू के नेता व मंत्री अशोक चौधरी ने कहा ने अपने अंदाज में कहा कि हमलोग भी दूर्गा मईया से यह आग्रह करते हैं कि जिस प्रकार माता रानी ने महिषासुर का वध किया वैसे ही बीजेपी वालों का भी मईया कल्याण करें।
अशोक चौधरी ने आगे कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो चुका है। यहां उनकी स्थिति बहुत कमजोर हो गयी है। खिलाड़ी कमजोर होता है तो मेहनत ज्यादा करनी होती है। मैदान में ज्यादा प्रैक्टिस करना पड़ता है। अन्य राज्यों को छोड़कर अमित शाह बिहार इसलिए आ रहे हैं। बिहार में उनका प्लेयर काफी कमजोर हैं। उनको डर सता रहा है कि कही चुनाव में हार का मुंह ना देखना पड़ जाए। इसलिए अमित शाह बार-बार बिहार आ रहे है।
अशोक चौधरी ने कहा कि अमित शाह को एक बार नहीं पांच बार नहीं पचासो सौ बार बिहार आना पड़ेगा। तब एकाध दू गो सीट बीजेपी को हाथ लगेगा। उनको बिहार में मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। वही इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही कहा था कि हमको कुछ नहीं चाहिए। ना हम प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं ना हम संयोजक के उम्मीदवार हैं। हम सिर्फ एक मजबूत गठबंधन चाहते हैं। जिसकों बनाने में नीतीश कुमार सफल भी हुए हैं। तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से मिलकर उन्होंने मजबूत विपक्षी गठबंधन बनायी। अशोक चौधरी ने कहा कि हर राजनीतिक दल अपने अपने हिसाब से चलता है।
दरअसल बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने हाजीपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बातें कही। कहा कि इस बार मैं दुर्गा मां से आग्रह करता हूं कि हे दुर्गा मईया जैसे आप महिषासूर का वध किए थे ठीक उसी तरह भाजपा वालों का भी कल्याण कर दीजिए।
वही हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चल रहे चाचा पशुपति और भतीजा चिराग़ के बीच के विवाद को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि NDA गठबंधन के दोनों उम्मीदवार आपस में लड़ेंगे झगरेंगे तो इसका फायदा मुझे मिलेगा और I.N.D.I.A गठबंधन का जो भी उम्मीदवार होगा वह हाजीपुर से सेंधमारी करेगा और इसका फायदा हमें मिलेगा।