1st Bihar Published by: RANJAN Updated Sun, 02 Apr 2023 09:55:04 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM: सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के बीच शहर में हुए बम ब्लास्ट मामले पर भाजपा सांसद छेदी पासवान ने मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के शहजुम्मा मोहल्ले में मस्जिद के पास बम बनाया जा रहा था। प्रशासन को यह जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए थी कि आखिर बम बनाने का मकसद क्या था?
शहर में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित था और शहर में बम बनाया जा रहा था। बम बनाना किसी बड़ी साजिश तो नहीं थी? इसकी जांच होनी चाहिए। बता दें कि सासाराम में दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद स्थानीय भाजपा सांसद छेदी पासवान इस पूरे मामले को लेकर काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि वे गृह मंत्री अमित शाह को इस संबंध में पत्र लिखेंगे और मामले की जांच एनआईए से कराने की अपील करेंगे।