मधुबनी: कीचड़ भरी सड़क को लेकर जब लोगों का टूटा सब्र तो विधायक पति को लोगों ने करा दिया कीचड़ परेड

1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 27 Aug 2019 07:34:48 PM IST

मधुबनी: कीचड़ भरी सड़क को लेकर जब लोगों का टूटा सब्र तो विधायक पति को लोगों ने करा दिया कीचड़ परेड

- फ़ोटो

MADHUBANI: जिले के फूलपरास इलाके से जेडीयू विधायक गुलजार देवी के पति को लोगों ने कीचड़ परेड करा दिया. लोगों का आरोप है कि विधायक के आश्वासन के बाद भी आज तक सड़क नहीं बन पायी. जिसके चलते उनलोगों को पानी भरे सड़क से गुजरना पड़ता है. जब लोगों को टूटा सब्र तो लोगों ने विधायक के पति को ही करा दिया कीचड़ परेड. मामला जिले के फूलपरास का है जहां की जेडीयू विधायक गुलजार देवी के पति देवनाथ यादव को कीचड़ में सैंकड़ों मीटर तक परेड कराया. बाजार के गंदे पानी में पैदल चलते विधायक पति को लोगों ने सड़क का हाल दिखाया और आम लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में बताया. दरअसल बाजार की टूटी सड़क और कीचड़ के चलते आस पास के लोग विधायक और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे कि इस बीच विधायक के पति उसी रास्ते से गुजर रहे थे. लोगों की नजर पड़ते ही उन्हें गाड़ी से उतार कर स्थानीय लोगों ने उन्हें गंदे पानी और कीचड़ में काफी देर तक चलाया और अपने गुस्से को शांत किया. मधुबनी से अभिषेक की रिपोर्ट