1st Bihar Published by: Updated Sat, 22 Aug 2020 11:16:01 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : नालंदा जिले में गोईठवा पुल के पास एक अनियंत्रित बाइक ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक जीप में फंस गई. वहीं इस घटना में एक पदाधिकारी के घायल होने की बात बताई जा रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से अचानक एक अनियंत्रित बाइक आई और सामने खड़ी पुलिस जीप में टक्कर मार दी जिससे जीप में बैठे एक पदाधिकारी घायल हो गए. घायल ने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया तो वहीं दो अन्य लोग भागने में सफल रहे.
फिलहाल पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और अन्य दो लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस पकड़ाए व्यक्ति का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. उधर घायल पदाधिकारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.