ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

अपने कलेजे के टुकड़े को घर में लगी आग से बचाने के लिए नदी में कूद गई महिला, सिर में चोट लगने से हुई मौत, बच्चा सलामत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 Jun 2023 07:02:25 PM IST

अपने कलेजे के टुकड़े को घर में लगी आग से बचाने के लिए नदी में कूद गई महिला, सिर में चोट लगने से हुई मौत, बच्चा सलामत

- फ़ोटो

LAKHISARAI: घर में खाना बनाने के दौरान अचानक लगी आग से बचने के लिए एक महिला अपने कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए किऊल नदी में कूद गयी। नदी में कूदने के दौरान महिला के सिर गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी। हालांकि बच्चा सलामत है। घटना लखीसराय के महावीर स्थान की बतायी जा रही है। जहां इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


मृतका की पहचान अशोक कुमार की पत्नी चंदा देवी के रूप में हुई है जो घर में खाना बना रही थी। उस वक्त उसके साथ उसका बच्चा भी था। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी और की लपटें फैलने लगी। आग लगने के बाद चारों ओर से धूंआ निकलने लगा। चंदा देवी आग की लपटे देखकर परेशान हो गयी। अपने तीन साल के बच्चे सिद्धार्थ की जान बचाने के लिए वह उसे लेकर किऊल नदी में कूद पड़ी। इस दौरान पत्थर से उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी और वो बुरी तरह से घायल हो गयी। 


नदी में कूदने की आवाज आने के बाद लोग उसे बचाने के लिए दौड़े महिला और बच्चे को काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया। महिला की नाजुक हालत को देखते हुए लोग उसे प्राइवेट क्लिनिक में ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चा अब खतरे से बाहर बताया जाता है। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। उधर ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में चंदा देवी के पति अशोक कुमार भी घायल हो गये हैं। उनका भी प्राथमिक उपचार किया गया।


चंदा देवी की मौत से पति काफी सदमें में हैं। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इलाके में इस बात की चर्चा होने लगी है मासूम बच्चे की परवरिश अब कैसे होगी। इलाके के लोग भी चंपा देवी की मौत से काफी दुखी है। लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके जाने के बाद तीन साल के मासूम का लालन पालन कौन करेगा? 


चंदा देवी अपने बेटे को हमेशा अपने साथ रखती थी। एक पल के लिए उसे अपने से अलग नहीं होने देती थी। अगलगी से उसके बेटे को नुकसान ना हो इसलिए उसने किऊल नदीं में छलांग लगाई थी लेकिन उसे पता नहीं था कि ऐसा करने से उसकी जान चली जाएगी। इलाके में मातम का माहौल है।