1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Mon, 07 Sep 2020 03:26:32 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : जिले में आपसी विवाद में एस सनकी भाई ने अपने सगे भाई पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की. तभी शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और फिर पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया.
मामला मुशहरी थाना क्षेत्र के सूथिआरा गांव की है. जहां रविवार की रात 1 बजे उदय कुमार नामक युवक के शरीर पर उसके अपने ही भाई और भौजाई ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया. तभी शोर मचाने पर आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए और गंभीर रुप से घायल उदय को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस घटना के बाद पूरे गाँव मे सनसनी फैल गयी है. उदय के बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है, जहां हालत नाजुक है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों भाई में कुछ महीनों से रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार की रात उदय बाहर में सोया हुआ था. तभी उसका भाई अजय और उनकी पत्नी वहीं पहुंची और दोनों ने मिलकर उसके शरीर पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए हैं.