1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 29 Jul 2019 08:07:31 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बिहार के बेटे अपूर्व आनंद ने क्रिकेट जगत में एक अनोखा रिकॉर्ड बना कर राज्य का नाम रोशन किया है. भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेली गई कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी में यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. BCCI द्वारा आयोजित अंडर 19 के दोनों टूर्नामेंट में अपूर्व आनंद बिहार की ओर से खेलते हुए कुल 16 मैचों में 79 विकेट लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड संभवत: भारत के महान गेंदबाज बिशन सिंह बेदी के नाम था. गौरतलब है कि बिहार के तरफ से मिहिर ने 33 विकेट लेकर कर यह रिकॉर्ड सन् 1999-2000 में बनाया था. लेकिन अपूर्व आनंद ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है. जिसके बाद अपूर्व को रणजी ट्रॉफी खेलने की अब बढ़ गई है. अपूर्व बिहार की टीम में बतौर कप्तान खेलते हैं और उन्होंने मैक्सिमम विकेट के रिकॉर्ड के साथ इस सीजन में सबसे बेहतर इकनॉमी रेट भी है. आपको बता दें कि अपूर्व आनंद ने सात साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. अपूर्व अपने क्रिकेट की शुरूआत देहरादून से की. देहरादून के बाद अंडर – 16 झारखंड के लिए खेला.