1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 08 Aug 2019 09:44:36 PM IST
- फ़ोटो
ARA : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है आरा (भोजपुर) से जहां एक परिवार के ऊपर दबंगों का कहर जमकर टूटा है. दबंगों ने घर में घुसकर लाठी, डंडों और धारदार हथियार से जमकर वार किया है. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पूरी वारदात जिले के गड़हनी थाना इलाके की है. जहां बगवां गांव में बेखौफ दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार की जमकर पिटाई की है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महिलाओं को भी पीटा है. मिली जानकारी के मुताबिक घर के बाहर बैठने को लेकर मामूली सा विवाद हुआ था. जो, देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. दबंगों ने इस मामूली से विवाद के कारण महिलाओं और पुरुषों को लाठी, डंडे और फरसा से जमकर पीटा है. तीन महिला समेत 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरा से के के सिंह की रिपोर्ट