1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Apr 2020 01:54:03 PM IST
- फ़ोटो
ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है भोजपुर से जहां पुलिस कप्तान ने एक बड़ी कार्रवाई की है. भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बिहिया के थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है.
भोजपुर एसपी सुशील कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर यह बड़ी कार्रवाई थानाध्यक्ष के खिलाफ की गई है. बिहिया थाना के SHO राम लखन प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. फर्स्ट बिहार के साथ हुई बातचीत में पुलिस कप्तान ने कहा कि किसी भी थानाध्यक्ष की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बिहिया मामले में जांच के बाद पता चला कि बिहिया एसएचओ की ओर से गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया गया.
पुलिस अफसर के ऊपर हुई इस बड़ी कार्रवाई के बारे में बताया जा रहा है कि भोजपुर एसपी लॉ एंड आर्डर की स्थिति को बनाये रखना चाहते हैं. थानाध्यक्ष के खिलाफ एक पीड़ित की ओर से एसपी को मामला दर्ज नहीं करने की शिकायत की गई थी. एसपी ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगी थी. उन्होंने डीएसपी को जांच के आदेश दिए थे. इस पूरे मामले में जब जांच रिपोट सौंपी गई तो उन्होंने थानाध्यक्ष के विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया.