आरा में पिकअप और ऑटो में जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 7 लोग जख्मी

1st Bihar Published by: K K Singh Updated Thu, 12 Mar 2020 05:31:18 PM IST

आरा में पिकअप और ऑटो में जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 7 लोग जख्मी

- फ़ोटो

ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 2 लोगों की मौ हो गई है, जबकि अन्य 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना इलाके की है. जहां एन एच 30 पर बभिनिआव  गांव के एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस रोड एक्सीडेंट में अन्य 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. इस हादसे के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मौत की खबर मिलते ही मृतक के घरों में मातम छा गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप और ऑटो में टक्कर हुई है. जिसमें यात्रियों की जान गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.